बिहार में 8 हजार होमगार्ड जवानों की होगी बहाली, इंटर पास ही कर पाएंगे अप्लाई.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिस में जगह पाने में नाकाम रहे नौजवानों केलिए एक अच्छी खबर है.बिहार सरकार एकबार बड़े पैमाने पर होमगार्ड में बहाली करने जा रही है. वैसे तो कोई भी नौजवान इस नौकरी के लिए आवेदन दे सकता है लेकिन पहले से बिहार पुलिस की नौकरी पाने के लिए दिन रात मेहनत कर थक हार चुके नौजवानों के लिए यह्सुनाहरा मौका है वर्दी पहनने का. बिहार सरकार अगले साल 8 हजार होमगार्ड की बहाली करेगी. इसके लिए सरकार जिला स्तर पर चयन समिति बनाएगी.
राज्य सरकार ने यह तय कर दिया है कि पुलिस की तरह अब होमगार्ड में इंटर पास युवक ही बहाल होंगे. आपको बता दें कि पहले शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास थी लेकिन सरकार ने होमगार्ड की शैक्षणिक योग्याता को इंटर पास कर दिया है.डीएम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी चयन करेगी. होमगार्ड के डीजी राकेश मिश्र के मुताबिक सभी जिलों के कमांडेंट को रेस्टर क्लियरेंस को लेकर निर्देश दिया गया है. बहाली के बाद युवा (25 साल) होमगार्ड में से चयनित जवानों को विशेष बटालियन में तैनात किया जाएगा. विशेष बटालियन में तैनात होमगार्ड को अन्य के मुकाबले 3.फीसदी अधिक भत्ता मिलता है.
Comments are closed.