बजरंग दल के नेताओं पर FIR, नवादा में लॉकडाउन तोड़ बांट रहे थे राशन
सिटी पोस्ट लाइव : नवादा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले मे पुलिस ने बजरंग दल के नेताओं-कार्यकर्ताओं के खिलाफ बड़ी कारवाई की है. पुलिस ने जिला संयोजक जितेन्द्र प्रताप जीतू व विहिप नेता कैलाश विश्वकर्मा के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज किया है. नगर थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया है कि नेताओं पर सोशल डिस्टेसिंग को भंग कर लोगों के बीच राशन बांटने व प्रशासनिक आदेशों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. पुलिस के मुताबिक जीतू व विश्वकर्मा शहर के इंदिरा चौक पर शनिवार की दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे के बीच सौ – डेढ़ सौ महिलाओं की भीड़ में राशन बांट रहे थे.
गौरतलब है कि शासन प्राशासन पहले ही यह हिदायत दे चूका है कि कोई मजमा लगाकर रहत सामग्रियों का विअतरण नहीं करेगा.राशन वितरण का कार्य प्रशासनिक पदाधिकारियों की देखरेख में ही कराया जाएगा. आम लोगों व सामाजिक संस्थाओं को खुलेआम भीड़ लगाकर राशन बांटने से मना कर दिया गया था.लेकिन फिर भी बजरंग दल के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया.अब वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर दोनों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.
Comments are closed.