City Post Live
NEWS 24x7

रुपेश के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : पटना एअरपोर्ट के इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के मामले में फरार  तीनों आरोपियों रियाज, पवन और बौआ को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.पटना पुलिस ने  एकसाथ पटना के आलमगंज, शास्त्रीनगर, पुनाईचक, रामकृष्णानगर, बहादुरपुर समेत कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ कर रही है. मुख्य आरोपी रितु राज को फिलहाल रामकृष्णानगर थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट के केस में जेल भेंज दिया गया है.

शास्त्रीनगर के थानेदार रामशंकर सिंह के बयान पर रामकृष्णानगर थाने में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया गया था. एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने शास्त्रीनगर के थानेदार और रूपेश हत्याकांड के आईओ रामशंकर सिंह को शास्त्रीनगर थाने में दर्ज हत्या के केस में उसकी रिमांड के लिए तीन-चार दिन के भीतर आवेदन देने का आदेश दिया है.

12 जनवरी को रूपेश की हत्या की गई थी. 2 फरवरी को रितु राज को  गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके पास से जो  हथिायार बरामद किया था वह भी मेड इन यूएसए है. एसएसपी ने कहा था कि रितु राज ने कहा था कि वह पटेल गोलंबर  से एअरपोर्ट की ओर 29 नवंबर को जा रहा था. दूसरी लेन से रूपेश कार ले आकर रहे थे.एलजेपी  दफ्तर से आगे कट से जैसे ही दाएं टर्न हुए, रूपेश की कार से टकरा गए. अगर यह बात सही है तो रूपेश की कार का अगला हिस्सा या दाहिना गेट या पिछला हिस्सा डैमेज होना  चाहिए लेकिन पता चला है कि रूपेश की कार का लेफ्ट डोर डैमेज था. गैरेज में यह कार बनने के लिए 5 दिसंबर को गई थी. 3 फरवरी को  पुलिस ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस किया तो यह कहा था कि वह कभी जेल नहीं गया है. उस पर पटना जिले में कोई  केस दर्ज नहीं है.सवाल यह है कि रितु राज अपराधी  नहीं है तो  वह कैसे एक साथ दनादन छह गोलियां उनके दाहिने बांह के नीचे करीब-करीब एक ही स्थान के आसपास दाग सकता है?

पुलिस की थ्योरी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.विपक्ष ही नहीं बल्कि सत्ताधारी दल के नेताओं को भी पुलिस की थ्योरी पर भरोसा नहीं है.राज्यपाल से मिलकर सत्ता विपक्ष के नेता मामले की सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.