बेगूसराय : महिला मुखिया हत्याकांड मामले में आरोपी रणवीर महतो हुआ गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में महिला मुखिया हत्याकांड में पुलिस ने नामजद एक आरोपी रणवीर महतो को गिरफ्तार किया है। दरअसल नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा पंचायत की मुखिया हेमा मौर्य की 31 जनवरी की शाम उस वक्त हत्या कर दी गई जब मुखिया सैकड़ों समर्थकों के साथ नदी किनारे सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन में भाग ले रही थी।
विसर्जन के दौरान उनके प्रतिद्वंदी पूर्व मुखिया के परिवार वालों ने भीड़ से खींचकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच को लेकर बरसों से खूनी संघर्ष चल रहा है। इसी को लेकर पूर्व मुखिया के पति कुख्यात अपराधी बमबम महतो उसका पुत्र अपने अन्य सहयोगियों के साथ इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। मुखिया हत्याकांड में परिजनों ने 21 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
फिलहाल पुलिस नामजद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा चुकी है ।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार रणबीर महतो ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। रणवीर महतो पहले से भी हत्या समेत कई मामलों में आरोपी है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.