रांची : हथियार व जिंदा कारतूस के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान रांची पुलिस ने बुधवार को बालालौंग रिंग रोड के पास से हथियार व जिंदा कारतूस के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने एक वैगन आर कार भी बरामद किया है जिसमें सवार होकर उक्त अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इस दौरान एक अन्य कार व बाइक सवार अपराधी भागने में कामयाब रहे। इस संबंध में सिटी एसपी अमन कुमार ने कोतवाली थाना में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
एसपी सिटी के निर्देशन में बनी थी टीम : सिटी एसपी ने बताया कि एसएसपी अनीश गुप्ता को सूचना मिली थी कि एक मारुती वैगन आर में सवार कुछ अपराधी हथियार से लैस होकर रिंग रोड बालालौंग की ओर धुर्वा के रास्ते जा रहे हैं। इके बाद एसएसपी ने सिटी एसपी के निर्देशन में एक टीम तैयार की। टीम ने कार्रवाई कर कार को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान कार में पांच युवक मिले। इनके पास से पुलिस ने हथियार व गोली बरामद किया गया।
इन्हें किया गया गिरफ्तार :
- 25 वर्षीय मनीष पांडे, निवासी सेक्टर-3 धुर्वा।
- 22 वर्षीय रंजीत कुमार, निवासी सेक्टर-3 धुर्वा।
- 22 वर्षीय नयन कुमार, निवासी सेक्टर-3 धुर्वा।
- 22 वर्षीय महताब आलम, निवासी- नगड़ी।
- 20 वर्षीय अनूप कुमार महतो उर्फ टाइगर उर्फ रोहित, निवासी- राहे।
छापेमारी में बरामद सामान :
- एक लोडेड देसी छह चक्रिय रिवाल्वर।
- तीन लोडेड देसी कट्टा।
- 7.65 की पांच गोली।
- .315 बोर की पांच गोली।
- 5.56 बोर की एक जिंदा गोली।
- एक मारुती वैगन आर कार।