City Post Live
NEWS 24x7

कैमूर के रामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी 1 लाख 15 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

हर घर नल-जल योजना के नाम पर मांगी रिश्वत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

कैमूर के रामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी 1 लाख 15 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इनदिनों लगातार रिश्वतखोरी का मामला सामने आ रहा है. कभी सिपाही तो कभी दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हो रहे हैं. ऐसा ही मामला कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड से सामने आया है, जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी वर्षा तर्वे को निगरानी विभाग ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दरअसल कैमूर में चल रहे नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना में से एक हर घर नल- जल योजना में रामपुर प्रखंड के कुरारी पंचायत के मुखिया सत्येंद्र सिंह से प्रखंड विकास पदाधिकारी वर्षा तरवे ने रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत मुखिया सत्येंद्र सिंह द्वारा पटना निगरानी थाने में किया गया था.

इस मामले की जांच और छानबीन के लिए निगरानी टीम के DSP महाराजा कनिष्क सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई और रामपुर भेजा गया. जिसके बाद निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए रामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी वर्षा तरवे को एक लाख पंद्रह हजार रुपया नल-जल योजना के तहत रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इतना ही नहीं विभाग ने जब उनके घर की तलाशी ली तो उनके घर से एक लाख सत्तर हजार रूपए बरामद हुए. जिसके बाद निगरानी विभाग ने पूछताछ के लिए वर्षा तर्वे को अपने साथ पटना लेकर गई.

गौरतलब है कुछ दिनों पहले भी निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नालंदा के एकंगरसराय थाना में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. वहीं पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र में विजिलेंस की टीम ने एक घूसखोर दारोगा नथुनी राम को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद अब नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के तहत चल रहे हर घर नल-जल योजना को पलीता लगाने वाले बड़े अधिकारी की गिरफ़्तारी हुई है.

 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.