रामगढ़ नगर परिषद् का सबसे बड़ा बिचौलिया गिरफ्तार
रामगढ़ नगर परिषद् का सबसे बड़ा बिचौलिया गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ नगर परिषद् का सबसे बड़ा बिचौलिया दिनेश कुमार को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। रामगढ डीसी संदीप सिंह के निर्देश पर हेसला निवासी दिनेश के घर पर एसडीओ अनंत कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी रजनी रेजिना इंदवार और पुलिस बल ने छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान अवैध वसूली से संबंधित कई दस्तावेज बरामद किए गए। इसकी पुष्टि करते हुए डीसी संदीप सिंह ने बताया कि 15 दिनों पहले नगर परिषद में धांधली की शिकायतें मिली थी। इस शिकायत को लेकर उन्होंने 1 सप्ताह पूर्व नगर परिषद बोर्ड की एक बैठक भी बुलाई थी, जिसमें योजनाओं की समीक्षा भी हुई थी। समीक्षा के दौरान ही नगर परिषद के कई पोल खुलने लगे थे। इसी आधार पर उन्होंने एक जांच कमेटी गठित कर नगर परिषद में कार्यान्वित होने वाली कुल 70 योजनाओं की जांच करने का आदेश जारी किया था। जांच कमेटी में शामिल अधिकारियों ने जब जांच शुरू की तो 3 दिनों के अंदर ही सबसे बड़ा घोटाला उजागर हुआ। यहां दिनेश कुमार नामक व्यक्ति के द्वारा नगर परिषद के सभी ठेकेदारों से रिश्वत की रकम वसूली जा रही थी। डीसी ने बताया कि नगर परिषद की कुल 70 योजनाओं में से 40 योजनाओं के संवेदकों से दिनेश ने अवैध राशि वसूली थी और यह रकम लाखों में थी।
नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी में बंटती थी रिश्वत की रकम
हेसला गांव से जब दिनेश कुमार को जिला प्रशासन की टीम ने गिरफ्तार किया तो कई बातें सामने आई। उसने जांच टीम को बताया कि वह खुद मेसर्स डीजे कंस्ट्रक्शन का मालिक है और वह भी नगर परिषद् में ठेकेदार है। उसने यह भी बताया कि जितनी भी योजनाएं नगर परिषद् में कार्यान्वित होती थी उसकी सूची नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी ही उसे उपलब्ध करा देते थे। यहां तक कि जिसे टेंडर मिलता था उसका नाम, पता और मोबाइल नंबर भी नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी ही उसे मुहैया कराते थे। जिस ठेकेदार को काम मिलता था, उससे वसूली दिनेश करता था। वसूली गई रकम नगर परिषद के अध्यक्ष योगेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज महतो और कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार के बीच बंटता था।
कार्यपालक दंडाधिकारी ने रामगढ़ थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी
छापेमारी के बाद रामगढ़ के कार्यपालक दंडाधिकारी रजनी रेजिना इंदवार ने दिनेश कुमार के खिलाफ रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस प्राथमिकी में उन्होंने दिनेश कुमार के घर से बरामद सभी योजनाओं की सूची, दिनेश कुमार द्वारा हस्तलिखित संवेदकों से वसूली गई रकम की सूची संलग्न किया है।
नगर परिषद में और घोटाले हो सकते हैं उजागर : डीसी
डीसी ने बताया कि रामगढ़ नगर परिषद में घोटाले उजागर होने शुरू हो गए हैं। दिनेश की गिरफ्तारी प्रशासन का पहला कदम है। अभी कई और घोटाले भी सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि जांच दल अभी जांच कर रहा है। वर्ष 2017 से अब तक की सभी योजनाओं की जांच होगी। किसी भी स्तर पर घोटालेबाजों, रिश्वतखोर और दलालों को बख्शा नहीं जाएगा।