MP-MLA COURT में नहीं मुजफ्फरपुर कोर्ट में ही होगी पत्रकार राजदेव मर्डर केस की सुनवाई
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की सुनवाई अब मुजफ्फरपुर में ही होगी. इस मामले में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन समेत सात लोगों के खिलाफ चल रहे मुकदमे को सांसदों और विधायकों के लिए पटना में गठित विशेष अदालत (एमपीएमएल कोर्ट) ने वापस मुजफ्फरपुर भेज दिया है.
शहाबुद्दीन के वकील ने कहा कि वह घटना के समय न तो सांसद थे और न ही विधायक. इसलिए एमपीएमएल विशेष कोर्ट के क्षेत्राधिकार में यह मामला नहीं आता है. इस कोर्ट में सांसद और एमपीएमएल से संबंधित मामलों की सुनवाई होती है.एमपीएमएल कोर्ट के विशेष न्यायाधीश परशुराम सिंह यादव ने राजदेव हत्याकांड की सुनवाई के लिए मामले को वापस मुजफ्फरपुर कोर्ट भेज दिया.
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर कोर्ट ने पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के आरोपित होने के कारण इस मामले की सुनवाई के लिए एमपीएमएलए कोर्ट भेज दिया था.13 मई 2016 को एक अखबार के पत्रकार राजदेव को सीवान में अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.अब इस मामले की सुनवाई मुजफ्फरपुर में ही होगी.
Comments are closed.