एक साथ बिहार की कई जेलों में छापेमारी, कहीं चाकू तो कहीं गांजा और सिगरेट बरामद
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर पुलिस प्रशासन परेशान है. जेल के अन्दर से अपराधियों द्वारा अपने अपराधिक नेटवर्क के संचालन से पुलिस की नींद उडी हुई है. जिसे लेकर रविवार को सुबह तड़के पुलिस ने बिहार के कई जिलों के जेलों में छापेमारी की. इस छापेमारी अभियान में पुलिस को कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई. कहीं गांजा तो कहीं चाकू, मोबाइल व सिमकार्ड तो कहीं चिलम व गांजा तक मिले. इस सिलसिले में अलग-अलग जिलों में संबंधित थानों में एफआइआर दर्ज की गई है. जहां पटना के बेउर जेल में एसडीओ और सिटी एसपी की मॉनिटरिंग में ये रेड किया गया. तो वही बांका, छपरा, नवादा, बेगूसराय, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और भागलपुर के जेलों में भी पुलिस ने छापेमारी की और अप्प्तिजनक सामान बरामद किया. बांका के डीएम कुंदन कुमार और एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने जेल में छापेमारी कर वहां से गांजा बरामद किया. छपरा मंडल कारा में दो घंटे चली पुलिस ने दो मोबाइल व एक सिम तथा कुछ गांजा की पुड़िया बरामद किए हैं.
बेतिया मंडल कारा में छापामारी के दौरान दो सेलफोन व कुछ अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए. पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने इसकी पुष्टि की. मधुबनी मंडल कारा में भी तीन मोबाइल, एक चार्जर, 30 पुड़िया खैनी, छह पैकेट सिगरेट, आठ प्लेइंग कार्ड्स, आठ चुनौटी, 20 पीस सुपारी, गुटखा, दो कैंची, दो नेलकटर, छेनी, दो चाकू, दो गांजा चिलम, दो माचिस, 4,800 रुपये नकद आदि बरामद किए गए. उधर झंझारपुर स्थित उप कारा में भी छापेमारी में हथौड़ा, खैनी, गुटखा बरामद किए गए. भागलपुर के कैंप जेल और शहीद जुब्बा साहनी सेंट्रल जेल में सुबह में छापेमारी की गई. दोनों जेल के वार्डों में मोबाइल फोन, नकदी, चाकू, गांजा सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए.
Comments are closed.