City Post Live
NEWS 24x7

भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश सरकार की बड़ी कारवाई, उद्योग विभाग के अधिकारी के घर जारी है स्पेशल विजिलेंस की रेड

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश सरकार की बड़ी कारवाई, उद्योग विभाग के अधिकारी के घर जारी है स्पेशल विजिलेंस की रेड

सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश सरकार ने भर्ष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कारवाई की है.बिहार की राजधानी पटना में  स्पेशल विजिलेंस टीम ने बिहार सरकार के एक बड़े अधिकारी के घर और कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.स्पेशल टीम ने आज दिन भर राजधानी पटना में इस भ्रष्ट अधिकारी के ऑफिस से लेकर निवास स्थान तक रेड कर रही है. यह रेड आज मंगलवार की शाम 7 बजे तक यानी खबर खबर लिखे जाने तक भी जारी है.

सिटी पोस्ट संवाददाता कौशलेन्द्र के अनुसार उद्योग विभाग के बड़े अधिकारी संजय कुमार सिंह के घर यह छापा चल रहा है. फिलहाल उद्योग विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं. इनके पास से काली कमाई का खुलासा हुआ है. उनके कारनामों की गुप्त सूचना विभाग को मिली थी. सूचना की विभाग ने पहले पुष्टि की और फिर आज मंगलवार 15 जनवरी को धावा बोल दिया.

स्पेशल विजिलेंस टीम ने आज मंगलवार को पहले राजधानी पटना में विकास भवन स्थित उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक संजय सिंह के ऑफिस में छापेमारी की. यहां से टीम ने कई महत्वपूर्ण कागजातों को जब्त किया. इनके माध्यम से भी सिंह द्वारा कमायी गयी काली संपत्ति का हिसाब-किताब किया जाएगा. ऑफिस के बाद विभाग ने इनके आनंदपुरी स्थित घर पर धावा बोला. यह कार्रवाई मंगलवार की शाम से लेकर रात तक जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार संजय कुमार सिंह के पास आय से कई गुना ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि उन्होंने अब तक अपने कार्यकाल में कुल सैलरी 1.25 करोड़ रूपये ली है, जिसमें सरकारी मानकों के अनुसार 16 लाख रुपए तक की बचत की जा सकती है. हालांकि इनके पास से अभी छापेमारी जारी रहने तक 1.35 करोड़ रूपये की संपत्ति का खुलासा हो चुका है, जिसे स्पेशल विजिलेंस टीम ने जब्त कर लिया है.

सूत्रों के अनुसार इस अधिकारी ने  पिछले 11 साल से अपने सैलरी अकाउंट को छुआ तक नहीं है. उन्होंने सैलरी अकाउंट से अपने खर्च के लिए साल 2015-16 में अपने सैलेरी अकाउंट से 1 रूपया भी नहीं निकाला था. इसके बाद उन्होंने साल 2016-17 में अपने सैलरी अकाउंट से मात्र ₹500 की निकासी की है. इस तरह विभाग यह मानकर चल रहा है कि संजय कुमार सिंह भ्रष्टाचार की काली कमाई के बूते ही जिंदगी जी रहे हैं. अब इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक उनके आवास पर रेड जारी है, जिसमें और भी संपत्ति का खुलासा हो सकता है.

सिटी पोस्ट लाइव के अनुसार संजय सिंह के ससुर एक राजनेता थे. वो राघोपुर से कईबार लालू यादव के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं.अभी कुछ ही दिनों पहले उनका निधन हो गया था.अभीतक श्राद्ध कर्म भी नहीं हुआ है.सनाज्य सिंह वैसे तो उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक के पद पर तनिअत हैं. बिहार राज्य खादी ग्रामो-उद्योग के अतिरिक्त प्रभार में भी थे.नीतीश सरकार का भर्ष्टाचार के खिलाफ सबसे बड़ी कारवाई है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.