पटना के बेउर जेल में जारी है छापेमारी, SDO-सिटी SP समेत कई अधिकारी ले रहे तलाशी
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर पटना पुलिस परेशान है. जेल के अन्दर से अपराधियों द्वारा अपने अपराधिक नेटवर्क के संचालन से पुलिस की नींद उडी हुई है. रविवार को सुबह सुबह पटना के बेउर जेल में छापेमारी शुरू हुई है. खबर लिखे जाने तक बेउर जेल में छापेमारी का सिलसिला जारी है. पुलिस सभी कैदी वार्डों को खंगाल रही है. पुलिस का मानना है कि जेलों में बंद शातिर अपराधी मोबाइल फोन के जरिये जेल से अपने गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज बुर जेल में सुबह से छापेमारी चल रही है.
आज सुबह-सुबह बेउर जेल में एसडीओ और सिटी एसपी पुलिस बल के साथ पहुँच गए हैं. दोनों ही बड़े अधिकारियों की मॉनिटरिंग में ये रेड चल रही है. गौरतलब है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिलने की बात सामने आ रही है. किसी वारदात की प्लानिंग की सूचना के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. पटना के बेउर सेंट्रल जेल में कई बड़े-बड़े अपराधी कैद हैं. पुलिस की टीम जेल के भीतर कैदी सेल को खंगाल रही है. सभी कैदियों की तलाशी ली जा रही है. उधर मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस को छापेमारी के दौरान आपतिजनक चीजें वरामद हुई हैं. छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम ने कई मोबाइल फोन बरामद किए हैं. जेल से मिली सभी चीजों को सीज कर लिया गया है. पुलिस अब जप्त मोबाइल फोन का सीडीआर खंगालेगी.
Comments are closed.