सहरसा में भगवान भी नहीं हैं महफूज, अष्टधातु की पौराणिक मूर्ति उखाड़ ले गए चोर
सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा में अपराधियों से परेशान हाल लोगों की बात,तो छोड़िये,अब तो इस जिले में भगवान भी महफूज नहीं हैं। बीती रात सारी वर्जनाओं को धराशायी करते हुए चोरों ने जिले के सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के विराटपुर गाँव स्थित प्राचीनतम माँ चंडी स्थान मन्दिर में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने मन्दिर के गर्भ गृह में घुसकर अति प्राचीन माँ चंडी की अष्टधातु मूर्ति को उखाड़ कर ले गये। इस घटना से आहत और आक्रोशित लोगों ने सोनवर्षा अतलखा मुख्य मार्ग को विराटपुर गाँव के समीप जाम कर घण्टों पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
बताना लाजिमी है कि लगभग एक महीने पूर्व भी चोरों ने इस मन्दिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था और दानपेटी लेकर चंपत हो गए थे। पुलिसिया बेशर्मी की इंतहा देखिए कि चोरी की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई थी लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभीतक खाली ही रहे। दानपेटी चोरी के मामले के पटाक्षेप में विफल साबित हुई सोनवर्षा राज थाना पुलिस को एक बार चोरों ने फिर से ललकारा है और बड़ी चुनौती दी है। देर रात चोरों ने मन्दिर में स्थापित प्राचीन कालीन माँ चंडी के मुर्ति पर ही हाथ साफ कर दिया है।
अगर समय रहते दानपेटी चोरी मामले का पटाक्षेप कर लिया जाता तो इस चोरी की घटना को पुलिस रोक सकती थी। इस मूर्ति चोरी की घटना में भी चोर का सीसीटीवी कैमरे में फोटो कैद है। सोनवर्षा राज थाना के एसएचओ और जिले के वरीय पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि इस बार चोरों की खैर नहीं है। पुलिस चोर सहित मूर्ति को पाताल से भी ढूंढकर लाएगी। चलिए यह सहरसा पुलिस के दावे हैं। आगे हम देखते हैं कि पुलिस अपने दावे पर किस तरह से खड़ा उतरती है।
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.