हादसों का शहर बना पूर्णिया, अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत पांच घायल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्णिया में शुक्रवार का दिन हादसों से भरा हुआ रहा, जहां अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए. दोनों घटनाएं सड़क सड़क हादसे में हुई है. बताया जाता है कि पहली घटना मरंगा थाना के हरदा में  हुई, जहां तेज गति से आ रही बोलेरो गाड़ी और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर से एक व्यक्ति की मौत जबकि तीन जख्मी हो गए. इस घटना से नाराज लोगों ने खूब बवाल काटा, पहले तो NH 31 को जाम कर दिया फिर आगजनी की. लोगों का आरोप है कि मुख्य सड़क पर अतिक्रमण के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है.

वहीं दूसरी घटना मीरगंज थाना इलाके में  दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों को जान गंवानी पड़ी. पहली मीरगंज के चन्दवा के पास बाइक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत हो गयी जबकि दो बाइक सवार घायल है. वहीं मीरगंज के लिपरी पुल पर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी.

Share This Article