त्रिवेणीगंज से राजेश की रिपोर्ट
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में भले ही सरकार सुगम यातायात को लेकर अभियान चला रही है लेकिन सुपौल जिले में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। बहरहाल यहां रोज सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला सुपौल के त्रिवेनिगज अनुमंडल मुख्यालय थाना क्षेत्र का है जहां एनएच-327 पर तेज रफ्तार से आ रही बाइक सवार ने रोड क्रॉस कर रहे एक साइकिल सवार को कुचल दिया जिस से घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के औरलाहा गांव निवासी महेंद्र यादव उर्फ मुलायम सिंह यादव के रुप में की है। त्रिवेणीगंज के थानेदार राजेश्वरी सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन को घटना की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही पुलिस प्रक्रिया में जुट गई है।
Comments are closed.