रानीपुर पुलिस चौकी पर ग्रामीणों का हमला, कमरे में बंद होकर जवानों ने बचाई जान
सिटी पोस्ट लाइव : पटना जिले के फुलवारीशरीफ थाने की रानीपुर पुलिस चौकी पर बुधवार की रात हमला हो गया. असामाजिक तत्वों ने पुलिस चौकी पर हमला बोल दिया. बदमाशों ने चौकी पर जमकर रोड़ेबाजी की, इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. किसी तरह पुलिसकर्मियों ने चौकी का दरवाजा बंद किया और एक कमरे में बंद होकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलते ही डीएसपी रमाकांत प्रसाद अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस और वज्र वाहन के साथ मौके पर पहुंचे. भारी संख्या में पुलिस बल को आता देखकर उपद्रवी फरार हो गए. डीएसपी ने चौकी पर हमला किए जाने की बात से इन्कार किया है. उनका कहना है कि दो पक्षों के बीच पथराव हुआ था. दोनों गुटों के लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को रानीपुर गांव में तेज रफ्तार में बाइक चलाने को लेकर मंटू पासवान और दीपू के बीच झड़प हो गई.इसके बाद दोनों गुटों के लोगों में जमकर मारपीट शुरू हो गई.सूचना मिलने पर रानीपुर चौकी से पुलिसकर्मी गए और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया. मंटू पासवान की ओर से मारपीट की लिखित शिकायत भी दी गई थी. दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. पुलिस के हस्तक्षेप से एक गुट के लोग नाराज हो गए. नाराज पक्ष ने पुलिस चौकी पर हमला बोल दिया. चौकी में तैनात जवान अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अचानक हुए हमले में तीन सिपाहियों को चोटें आई हैं. इसके बाद दरवाजा बंद कर लिया गया और वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी गई.
उपद्रवियों ने चौकी के बाहर खड़ी बाइक और पिकअप वैन को भी पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में दहशत फैलाने के लिए चार राउंड फाय¨रग की गई. फिलहाल, पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है. हालांकि, गांव में अब भी तनाव व्याप्त है.पुलिस चौकी पर हमला करनेवालों की पहचान में जुटी है.
Comments are closed.