प्रॉपर्टी के विवाद में प्रॉपर्टी डीलर की हो गई हत्या, दिनदहाड़े मारी 15 गोलियां
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के लखीसराय में अपराधियों ने मंगलवार को सरेआम बीच शहर में अंधाधुंध फायरिंग (Firing) कर एक शख्स को मौत (Murder) के घाट उतार दिया. घटना शहर के नगर थाना क्षेत्र के विद्या मंदिर स्कूल के समीप की है. बताया जा रहा है कि अमरजीत सक्सेना उर्फ पप्पू मेहता स्कार्पियो (Scorpio) पर सवार होकर कहीं जा रहे थे इसी दौरान विद्या मंदिर स्कूल (School) के समीप उनकी गाड़ी को घेर कर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग (Firing) शुरू कर दी. इस फायरिंग में घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
बाइक पर सवार होकार आये तीन अपराधियों ने पप्पू की गाड़ी को निशाना बनाते हुए कुल 15 राउंड फायरिंग की. पप्पू बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिसके बाद उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई. मृतक पूर्व में स्टेशन पर पार्किंग चलाता था और जमीन के कारोबार से भी जुड़ा था. दिनदहाड़े हुई इस घटना से शहर में अफरातफरी मच गई.
घटना की जानकारी मिलते ही लखीसराय के एसपी सुशील कुमार भी मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले बाइक सवार अपराधियों की पिस्टल लहराकर भागते हुए फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस घटना के बाद लखीसराय के कई थानों की पुलिस छापेमारी में जुटी है.पुलिस का दावा है कि अपराधियों की पहचान हो चुकी है और बहुत जल्द वो गिरफ्तार होगें.
स्थानीय लोगों का मानना है मृतक पप्पू जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे. जमीन के डीलिंग को लेकर उनका विवाद कुछ लोगों से चल रहा था. पुलिस उनके घरवालों से पूछताछ कर हत्यारों का सुराग पाने में जुटी है.
Comments are closed.