City Post Live
NEWS 24x7

जेल में बंद कैदियों से मिल सकते हैं उनके परिजन, अनशन के बाद जेल IG ने लिया फैसला

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: जेल में बंद कैदियों के परिजनों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, कैदियों के परिजन अब उनसे मिल सकते हैं. जेल आईजी ने बड़ा फैसला लेते हुए यह एलान कर दिया है. बता दें कि, कैदियों के परिजन उनसे मिलने के लिए अनशन पर बैठे हुए थे, जिसके बाद यह बड़ा फैसला ले लिया गया है. यह भी बता दें कि, पिछले दिनों कोरोना का प्रकोप बढ़ने के कारण जेलों में कैदियों से मिलने पर रोक लगा दी गयी थी.

कैदियों के परिजन उनसे नहीं मिल सकते थे. परिजनों के लिए फ़ोन पर कैदियों से बात करने की सुविधा दी गयी थी. वहीं, अब कोरोना का प्रकोप काफी कम हो गया है. काफी कुछ सामान्य हो गया है, जिसके बाद जेल आईजी ने नई व्‍यवस्‍था को अमल में लाने का निर्देश दिया है. साथ ही बिहार के सबसे बड़े जेल बेउर कारागार समेत सभी जेलों में बंद कैदियों को उनके परिजनों से मिलने की अनुमति दे दी है. बता दें कि, बेउर जेल में बंद कैदियों के विरोध-प्रदर्शन और अनशन के बाद कारा प्रशासन को यह फैसला लेना पड़ा.

बता दें कि, कैदियों के साथ-साथ उनके परिजनों के भी धरना प्रदर्शन करने से काफी दिक्कतें भी आ रही थी. जिसके बाद जेल प्रशासन में खलबली मच गई. जेल में हड़कंप जैसा माहौल हो गया. जिसके बाद जेल प्रशासन ने इसकी सूचना आईजी को दी गयी. आईजी को मामले की सूचना मिलते ही बड़ा फैसला लेते हुए सभी प्रतिबंधों पर विराम लगा दिया. वहीं, अब कैदियों का सामान भी समय पर जेल के अंदर ले जाया जा सकेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.