प्रिसिंपल पर लगा छात्र के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण का आरोप.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के लखीसराय के  कबैया थाना क्षेत्र बायपास रोड स्थित एक स्कूल के प्रिंसिपल बेंजामिन जयपाल पर 6वीं क्लास के छात्र को अपने हवस का शिकार बनाने का आरोप लगा है. छात्र के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण (unnatural sexual exploitation) का सामने आने के बाद  कबैया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल के प्रिसिंपल को गिरफ्तार कर लिया है. छात्र को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

परिजनों के अनुसार स्कूल से घर लौटते वक्त छात्र रो रहा था. जब उससे रोने के बारे में पुछा गया तो उसने बताया कि स्कूल के प्रिसिंपल ने उसके साथ गंदी हरकत की है. परिजन स्कूल के प्रिसिंपल पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.लेकिन  आरोपी प्रिंसिपल जयपाल बेंजामिन अपन उपर लगे आरोप को झुठा बता रहे है. प्रिंसिपल का कहना है कि  चार दिन पूर्व छात्र की मां के साथ किसी चीज पर उनके साथ विवाद हुआ था उसी को लेकर उनके ऊपर झूठा आरोप लगाया है. कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार छात्र और आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रहे है.

इस अप्राकृतिक यौन शोषण के मामले में डीएसपी रंजन कुमार ने कहा कि इस मामले का स्पीड ट्रायल कराकर दोषी को सजा दिलाने का काम पुलिस करेंगी. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और आरोपी प्रिसिंपल से पूछताछ की जा रही है.

Share This Article