सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बुनियादगंज थाना के पंडाबीघा गांव में बीती रात आई बारात में गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई| देर रात बरात में डांस करने के दौरान गोली चली जिस से बारात में मौजूद संतोष की मौके पर ही मौत हो गई| हालांकि स्थानीय लोगों ने गाँव के ही कुछ लोगों पर पुरानी दुश्मनी के वजह से हत्या करने का आरोप लगाया है| घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह से ही मानपुर-खिजरसराय सड़क मार्ग को जाम कर दिया| फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँच कर हत्या की छानबीन में जुट गई है|
Comments are closed.