City Post Live
NEWS 24x7

साइबर अपराध से निबटने की बिहार पुलिस की तैयारी.

EOU के ADG नैयर हसनैन खान ने किया स्पेशल वर्कशॉप, ADG ने कहा- थाने से लौटाए जा रहे मामले.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में साइबर क्राइम पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है.साइबर क्राइम से लड़ने के लिए बिहार पुलिस नये सिरे से अपने को तैयार कर रही है.आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के ADG नैयर हसनैन खान के अनुसार कि साइबर अपराध अपराध से परेशान लोगों को समय पर मदद नहीं मिल पर रही है.लोगों को पता नहीं है कि वो अपने मामले लेकर जाएं कहां? थाना जाने पर उन्हें भगा दिया जाता है. साइबर से जुड़े मामलों को थाना में दर्ज नहीं किया जाता है.

शुक्रवार को पटना में आयोजित एक स्पेशल वर्कशॉप में ADG नैयर हसनैन खान ने कहा कि साइबर अपराध के शिकार हुए लोगों को थाना से किसी भी हाल में लौटाया नहीं जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि साइबर अपराध के मामलों में समय का रोल बड़ा महत्वपूर्ण है. जितनी जल्दी सूचना मिलेगी, उतनी जल्दी ही कार्रवाई होगी. इसका फायदा पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाने में मिलेगा.EOU की तरफ से आयोजित इस वर्कशॉप में साइबर अपराध के 4 भागों के बारे में बताया गया. पहला भाग ATM फ्रॉड, बैंक फ्रॉड, गिफ्ट वाउचर और ऑनलाइन शॉपिंग का है.

ADG ने बताया कि 70 प्रतिशत साइबर अपराध के मामले इसी तरह से हो रहे हैं जबकि, दूसरा भाग डाटा प्राइवेसी के लीक का है. तीसरा भाग किसी भी फेस्टिवल के टाइम सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट का है. चौथा भाग महिलाओं से जुड़े अश्लील और आपत्तिजनक पोस्ट का है.फरवरी महीने में छपरा में हुए घटना का जिक्र किया गया. किस तरह से सोशल मीडिया पर भड़काउ पोस्ट किए गए और उससे हिंसा हुई. वर्कशॉप में मौजूद अधिकारियों को छपरा मामले में EOU की तरफ से किए गए कार्रवाई की डिटेल जानकारी भी दी गई. उन्हें बताया गया कि किस तरह भड़काउ पोस्ट की पहचान कर उन्हें सोशल मीडिया से हटाया गया और किस तरह की कार्रवाई की गई.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.