City Post Live
NEWS 24x7

पुलिस की बड़ी कामयाबीः नकली नोट छापने वाले गैंग का भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली नोट बरामद

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 पुलिस की बड़ी कामयाबीः नकली नोट छापने वाले गैंग का भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली नोट बरामद

सिटी पोस्ट लाइवः भोजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग से जुड़े 5 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक बिहार के भोजपुर पुलिस ने जाली नोटों को छापने वाली प्रिंटिंग मशीन के साथ 3 महिलाओं समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को भारी मात्रा में छपे हुए नकली 100, 200 और 500 के नोट भी हाथ लगा है. साथ ही पुलिस ने 3 हजार नकली रुपए सहित कुल 33 हजार रुपए भी बरामद किए हैं.ताजा मामला भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के जमुआव गांव का है, जहां पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पिछले कई दिनों से जाली नोटों का कारोबार कर रहे 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जो प्रिंटर मशीन से जाली नोटों को छापकर बाजार में फैलाते थे.पुलिस ने बडीहा निवासी दरोगा सिंह के बेटे गुड्डू कुमार और संदेश थाना क्षेत्र के जमुआव निवासी नागेंद्र सिंह को उसकी पत्नी रेखा देवी और दोनों बहुओं देवंती देवी और नेहा देवी को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अपराधी जाली नोटों को छापकर बाजार में फैलाने का काम करते थे. ये लोग आर्डर पर भी जाली नोटों की छपाई करते थे.भोजपुर पुलिस को मिली सफलता के बाद आरा सदर एसडीपीओ पंकज कुमार ने कहा कि जिले के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर बड़े पैमाने पर जाली नोटों को छापा जाता है. पुलिस ने तत्काल कदम उठाते हुए मौके से सास और उसकी दो बहुओं समेत कुल 5 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.