लॉक डाउन का मजा ले रहे थे दरोगा जी, चौकीदार के साथ जाम छलकाते पकड़े गए
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉक डाउन है. पुलिस प्रशासन, डॉक्टर और मीडियाकर्मी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें लॉक डाउन और बिहार में शराबबंदी के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. ताजा मामला छपरा से जुड़ा है, जहां एक दरोगा जी लॉक डाउन का मजा ले रहे थे और चौकीदार के साथ जाम छलका रहे थे. दोनों लोग लॉकडाउन में बंद दुकान के भीतर शराब पी रहे थे. जिन्हें उनके ही विभाग के लोगों यानी पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में एसआई जलेश्वर सिंह और नगरा ओपी के चौकीदार संतोष मांझी शामिल हैं. एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार पुलिसकर्मी पवन टेंट हाउस में शराब पी रहे थे तभी पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के बाद इन्हें जेल भी भेजा जा रहा है. पुलिस कप्तान ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और ऐसी हालत में पुलिसकर्मियों द्वारा शराब पीना काफी गंभीर मामला है.
गौरतलब है कि बिहार में कई बार पुलिस कर्मियों द्वारा शराब पिने का मामला सामने आ चुका है. उन लोगों पर पुलिस विभाग ने सख्त एक्शन लिया और कईयों को बर्खास्त तक कर चुके हैं. इसके बाद भी शराबी पुलिसवालों के मन में भय नहीं है. शराब पिने का यह मामला ऐसे समय में भी आया है जब देश के साथ राज्य सरकार पूरी तरह पुलिस प्रशासन पर निर्भर है. कोरोना वायरस के कारण बिहार में लॉक डाउन है तो उसे सफल बनाने में पुलिस प्रशासन का सबसे अहम् रोल है. यदि वे ही शराब पीकर सो जाएंगे तो इस युद्ध को पराजित करना मुश्किल हो जायेगा.
Comments are closed.