City Post Live
NEWS 24x7

500 से ज्यादा अपराधियों-नक्सलियों की सम्पति जप्ती का शुरू होगा अभियान

काले धन पर कानूनी प्रहार तेज करने के लिए ईओयू व ईडी ने बना ली है विशेष रणनीति

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

500 से ज्यादा अपराधियों-नक्सलियों की सम्पति जप्ती का शुरू होगा अभियान

सिटी पोस्ट लाइव : अपराध को अपनी कमाई का जरिया बनाने वाले राज्य के कुख्यात अपराधियों के लिए बुरी खबर है.  रंगदारी-लेवी या जुर्म के जरिए संपत्ति हासिल करने वालों की खैर नहीं. ईओयू मुख्यालय ने लोगों से अनुरोध किया है कि अपराध के जरिए संपत्ति बनाने वालों की सूचना दें. ईओयू के एडीजी जेएस गंगवार के मुताबिक सूचना-मामला सही होने पर ईओयू की ओर से ईनाम भी दी जाएगी आैर संबंधित लोगों के नाम गुप्त रखे जाएंगे.अब राज्य सरकार ने उनकी सम्पति जप्त करने के लिए विशेष अभियान शुरू करने वाली है. पुलिस अब करोडपति अपराधियों और नक्सलियों को चिन्हित कर रही है. राज्य के गैंगस्टर से लेकर नक्सलियों तक की 500 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त करने की तैयारी है. इसके लिए ईओयू व ईडी ने मिल कर काले धन पर कानूनी प्रहार तेज करने को खास रणनीति बनाई है.

दरअसल, अपराधी, नक्सली, सफेदपोश घोटालेबाज आदि की अवैध संपत्ति को लेकर ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) द्वारा करीब 125 प्रस्ताव ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को भेजे जा चुके हैं. संबंधित संपत्ति की मार्केट वैल्यू अभी 500 करोड़ से अधिक है. इनमें जमीन, मकान, बिजनेस, होटल से लेकर गाड़ी व बैंक एकाउंट में जमा राशि तक शामिल हैं. इन मामलों की जांच ईडी के स्तर पर चल रही है.अपराध से अर्जित काले धन पर नजर है. उन अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्होंने अपराध के जरिए लाखों-करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. अवैध संपत्ति का पता चलने पर आगे की कार्रवाई के लिए ईडी को प्रस्ताव भेजा जाएगा.

पुलिस सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में सबूतों के आधार पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत अवैध संपत्ति को जब्त किया जाएगा. इसी कड़ी में पिछले सप्ताह ईडी ने समस्तीपुर खासकर रोसड़ा का आतंक रहे अशोक यादव (पूर्व मुखिया) की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की थी. फिलहाल अशोक यादव की पत्नी विभा देवी बिथान प्रखंड की प्रमुख है.गौरतलब है कि देश की ख़ुफ़िया एजेंसियों के अनुसार देश शैक्षणिक संस्थानों में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा नक्सलियों ने निवेश किया है. सरकार अब उनकी सम्पति जप्त कर उनकी आर्थिक समृद्धि पर वार करने की तैयारी कर चुकी है.

 

 

 

 

 

 

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.