City Post Live
NEWS 24x7

शराब तस्कर को पकड़ने गयी पुलिस की टीम पर हुआ हमला, करीब 6 जवान हुए जख्मी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में शराबबंदी अब सिर्फ नाम के लिए रह गयी है. क्योंकि आये दिन इसकी तस्करी से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. इसी क्रम में खबर मुंगेर जिले से सामने आई है जहां, शराब तस्करों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस की टीम पर हमला किया गया है. यह पहली बार नहीं है जब पुलिस की टीम पर हमला हुआ है. इससे पहले भी लोगों ने इस तरह का दुस्साहस किया है. वहीं, इस हमले में करीब 6 जवानों के घायल होने की भी खबर है.

यह घटना जिले के असरगंज थाना क्षेत्र की मकवा पंचायत के फुसना गांव की है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पुलिस को शराब तस्करी को लेकर एक गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर छापेमारी के लिए पहुंची. इस छापेमारी में पुलिस ने गांव से बड़ी मात्रा में शराब की खेप को भी बरामद किया और इसके बाद पुलिस लौट गए. इस मामले में किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई.

लेकिन, इसके बाद पुलिस टीम फिर से तारापुर एसडीपीओ के नेतृत्व में फिर से शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए फुसना गांव गई. जिसके बाद पुलिस की टीम पर हमला किया गया. लोगों की तरफ से लाठी-डंडे से प्रहार किया गया तो वहीं, इस दौरान फायरिंग भी की गयी. इस हमले में डीएसपी समेत 6 जवान घायल हो गए. इस मामले में दोषियों को चिह्नित कर कारवाई की जाएगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.