सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में शराबबंदी में पुलिस द्वारा शराब माफिया के खिलाफ अभियान चलाये जाने के वावजूद शराब की बड़ी खेप पटना समेत राज्य के दूसरे शहरों में पहुँच रही है.शराब की एक बड़ी खेप उत्पाद विभाग ने गंगा किनारे वरामद किया है.दूसरे राज्यों से शराब लाकर गंगा किनारे छुपाये जाने और शराब की खेप गंगा किनारे अनलोड कर शहर के विभिन्न कोनों में सप्लाई किये जाने के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है.पटना सिटी के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित गंगा किनारे के पास उत्पाद बिभाग ने बड़ी छापेमारी की है.गुप्त सूचना के आधार पर यहाँ छापेमारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की एक बड़ी खेप को वरामद किया है. सूत्रों के अनुसार जब उत्पाद विभाग की टीम पहुंची तो शराब की इतनी बड़ी खेप दख उसके होश उड़ गए. उत्पाद विभाग ने यहाँ 1 ट्रक,1टेम्पू,ओर एक स्कॉर्पियो को पकड़ा .जब इन वाहनों की जांच पड़ताल शुरू हुई तो शराब की एक बड़ी खेप मिली .उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने अनुसार ट्रक और स्कार्पियो से लगभग एक करोड़ रुपये की विदेशी शराब वरामद हुई है.
उत्पाद विभाग की इस कारवाई से घबडा कर तस्कर भागने में सफल रहे. लेकिन एक तस्कर पुलिस के हाथ लग गया. उसने पूछताछ में खुलासा किया है कि किस तरह से रिश्वत खिलाकर राजस्थान से यहाँ तक शराब की खेप पहुंची. गिरफ्तार तस्कर के अनुसार गंगा किनारे ट्रक को अनलोड कर उसे स्कार्पियो और टेम्पो में लोड कर शहर में पहुँचाना था.शराब की खेप दूसरे प्रदेशों से माँगा कर उसे गंगा किनारे लाकर अनलोड किये जाने के इस रैकेट का खुलासा होने से पुलिस की नींद उडी हुई है.उत्पाद विभाग के अधिकारियों के अनुसार शराब की खेप को सोडा के पैकेट के अन्दर छुपा कर रखा गया था .
उत्पाद विभाग ने ट्रक, स्कार्पियो और टेम्पो को जप्त कर लिया है. अब पकडे गए व्यक्ति से पूछताछ कर उत्पाद विभाग की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी शराब की खेप मंगानेवाला तस्कर कौन है? उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह ने बताया कि गंगा किनारे शराब की खेप अनलोड किये जाने के रैकेट का खुलासा होने के बाद विभाग ने गंगा किनारे अधिकारियों की टीम को निगरानी के लिए तैनात किये जाने का फैसला लिया गया है.
Comments are closed.