70 घंटे अंदर अगवा बच्चा बरामद, 30 लाख के लिए दोस्त ने कराया था अपहरण
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की नवादा से एक बड़ी खबर आ रही है.अपहरण के 70 घंटे के अंदर पुलिस ने एक नाबालिग को सुरक्षित छुड़ा लिया है.पुलिस के अनुसार इस नाबालिग का अपहरण उसके दोस्तों ने ही किया था. फिरौती के रूप में तीस लाख रुपये की मांग की गई थी.एसपी हरि प्रसाद के अनुसार चार दिन पूर्व लड़का अपने घर से खेलने के लिए निकला था.एसपी के अनुसार 14 वर्षीय बालक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से 70 घंटे के अंदर छुडवा लिया गया है.
सबसे ख़ास बात ये है कि अगवा लडके को पुलिस ने उस जगह से सकुशल बरामद किया है जहां से आज तक कोई भी जिंदा लौटकर नहीं आया था.यह वहीँ ईलाका है जिसे भोरामबाग़ पहाड़ीके इलाका के नाम से जाना जाता है. यहीं पर जमुई के तीन युवकों की लाश मिली थी. यह जगह अपहरणकर्ताओं के लिए सेफ जोन माना जाता है. पुलिस के अनुसार कन्हाई नगर निवासी राजीव कुमार राजू के 13 वर्षीय पुत्र लक्ष्यराज का 22 सितंबर को उस वक्त अपहरण कर लिया गया था जब वो 11 बजे दिन में घर से खेलने के लिए निकला था. उसे अपना ही दोस्त चिंटू कुमार ने मोटरसाइकिल पर बिठाकर झांसा दिया और पकरीबरवां ले गया जहां से बाद में उसे अन्य चार अपहरणकर्ताओं की मदद से कौआकोल ले जाया गया. अपहरण के एक दिन बाद अपहरणकर्ताओं ने अपहृत बालक के पिता के मोबाइल पर फोन कर 30 लाख रूपये की मांग की.
पिता राजीव कुमार राजू ने पुलिस को जानकारी दी.एसपी ने एक एसआईटी का गठन किया एवं इस कांड को सुलझाने में वो खुद जुट गए. एसपी ने बताया कि अनुसंधान के दौरान पुलिस द्वारा पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कपसंडी गांव से अपहरण की घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई तथा कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई. इसी क्रम में अपहरणकर्ता और एक मुख्य अभियुक्त अपहृत बालक का दोस्त पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कपसंडी निवासी कृष्णा यादव के पुत्र चिन्टू कुमार को जमुई जिला के सीमावर्ती कौआकोल थाना क्षेत्र के भोरमबाग पहाड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर पुलिस ने व्यापक रूप से छापेमारी करने लगी. पुलिस के बढ़ते दबिश को लेकर अपहरणकर्ताओं ने बुधवार की सुबह भोरमबाग पहाड़ी के निकट बालक को मुक्त कर दिया और फरार हो गए. पुलिस की तत्परता से अपहरण के 70 घंटे के अंदर अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया. एसपी ने बताया कि शेष अपराधियों को भी चिन्हित कर लिया गया है जिसकी गिरफ्तारी अविलंब कर ली जायेगी.
Comments are closed.