सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में पूर्ण शराबबंदी है.लेकिन अवैध शराब का कारोबार खूब फल फुल रहा है.अवैध शराब के कारोबार से कारोबारी तो मालामाल हो ही रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा मुनाफा पुलिसवाले कमा रहे हैं.शराब तस्कर एक बोतल शराब पर एक से दो हजार कमा रहे हैं लेकिन पुलिसवाले तो एक बोतल पर 70 हजार रूपये तक कम रहे हैं.मुख्यमंत्री ने शराबबंदी कानून की आड़ में अवैध कमाई करने वाले कर्मियों के खिलाफ कड़ी कारवाई का निर्देश दे रखा है लेकिन शराबबंदी कानून को ढाल बनाकर अवैध कमाई करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे.
राजधानी पटना में ही 10 अप्रैल को सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय में तैनात 3 पुलिसकर्मियों विनय कुमार, प्रवीण कुमार और मनीष कुमार ने कदमकुआं के चूड़ी मार्केट से एक युवक श्रीकांत कुमार को एक बोतल शराब के साथ पकड़ा और 1 लाख रुपये की डिमांड कर दी. किसी तरह मामला 70 हजार में तय हुआ. पुलिसकर्मियों ने युवक के परिजनों से 70 हजार रुपये लेकर उसे छोड़ दिया. इस मामले में अमित कुमार नामक युवक ने न्यूज़ 18 को पुलिसकर्मियों के खिलाफ सारे सबूत देते हुए मदद की गुहार लगाई.
उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने इस पूरे मामले की जांच का आदेश दिया. जांच के क्रम में तीन पुलिसकर्मी दोषी पाए गए. इन तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इन तीनों को निलम्बित करते हुए भागलपुर में सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय से इन्हें सम्बद्ध कर दिया गया है. उत्पाद आयुक्त के सख्त कदम देखते हुए उत्पाद महकमे के भ्रष्ट कर्मियों में हड़कंप मच गया है.
Comments are closed.