पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति की गिरफ्तारी के लिए तेज हो गई है पुलिसिया कारवाई
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट के तल्ख तेवर के बाद पुलिस ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के खिलाफ कारवाई तेज कर दी है. चंद्रशेखर वर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. इसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने शुक्रवार को दिन भर कई ठिकानों पर छापेमारी की. इसके बाद भी वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा.
इस मामले में बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार के अनुसार पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. डीएसपी सूर्यदेव कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम भी बनायी गयी है.पूर्व मंत्री के कुछ दूर के रिश्तेदार फिलहाल बेगूसराय में रह रहे हैं, लेकिन वर्मा का पूरा परिवार फरार है.
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड को लेकर जब चंद्रशेखर वर्मा की पत्नी मंजू वर्मा के घर पर सीबीआई की टीम पहुंची थी तो बेगूसराय स्थित उनके घर से अवैध कारतूस बरामद किये गये थे. कारतूस भी एक-दो नहीं, बल्कि 50 की संख्या में मिले थे. अवैध कारतूस की बरामदगी के बाद आर्म्स एक्ट, 1959 के तहत पति व पत्नी दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
लेकिन पूर्व मंत्री और उनके पति के खिलाफ कोई पुलिसिया कारवाई नहीं हो रही थी. लेकिन गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में तल्ख रवैया अपनाया और सीबीआई से स्टेटस रिपोर्ट की मांग की. कोर्ट ने आर्म्स एक्ट मामले को गंभीरता से लेने का आदेश दिया .उसके बाद से ही पुलिस और सीबीआई दोनों की सक्रियता बढ़ गई है.सीबीआई एक्शन में आई और मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया. वहीँ बेगूसराय पुलिस ने पूर्व मंत्री के पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. लेकिन शुक्रवार को दिनभर हुई छापेमारी के बाद भी पुलिस के हाथ मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा नहीं आये.
Comments are closed.