पुलिस ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर अवैध कोयला किया जब्त

City Post Live

पुलिस ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर अवैध कोयला किया जब्त

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: भूली थाना अंतर्गत भूली स्थित आम बगान के समीप अवैध कोयला डिपो पर पुलिस ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर अवैध कोयला जब्त किया है। रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर भूली के आम बागान के समीप रेलवे लाईन  के किनारे से पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है, छापेमारी के दौरान कोयला चोर भागने में सफल हो गए । इस संबंध में भूली थाना प्रभारी गंगासागर ओझा ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है। लॉक डाउन के बाद इस क्षेत्र में अवैध कोयला का धंधा बड़ी जोरों से चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध कोयला को जब्त किया है। बरहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जबकि भूली पुलिस अवैध कोयला कारोबारियों पर इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मान रही है।

 

Share This Article