गुरुवार की सुबह तीन लोगों की मौत लेकर आई, जानें पूरा मामला
सिटी पोस्ट लाइव, खगड़िया : गुरुवार की सुबह तीन लोगों के मौत के साथ शुरू हुई. जहां एक ट्रक और टाटा मैजिक सवारी गाड़ी की एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के मुफ्फसिल थाना के एनएच 31 पर हुआ जहां एक ट्रक ने टाटा मैजिक सवारी गाड़ी को ठोकर मार दी. जिसके बाद टाटा मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर गढढे में पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकी एक व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.बता दें इन दिनों बिहार में रफ़्तार का कहर जारी है. आए- दिन कहीं न कहीं सड़क हादसे में लोगों की जाने जाती हैं. लोग हादसे के बाद सडक जाम कर प्रदर्शन और मुआवजे की मांग करते हैं. लेकिन फिर दुसरे दिन कोई न कोई काल के गाल में समा जाता है. अब इन सडक हादसों के लिए किसे जिम्मेवार ठहराएं. वैसे सडक हादसों का मुख्य कारण वाहन नियंत्रण है, जो बिहार में बिलकुल देखने को नहीं मिलता है. जब लोग सड़क पर बड़ी गाडियां चलते हैं तो बस रफ़्तार ही सूझता है. वहीँ प्रशासन द्वारा इन वाहनों पर स्पीड लिमिटेशन की कोई पाबंदी नहीं लगाई जाती है. जिसका परिणाम सड़क हादसों में लोगों की मौत होना है.
ये भी पढ़ें-लगातार कर रहा पाक गुस्ताखी
Comments are closed.