बेगूसराय में छापेमारी कर पुलिस ने किया भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में शराब बंदी के बाद भी शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. मामला बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. जहा पुलिस ने चिलमिल गांव के सीमेंट गोदाम के निकट छापेमारी कर एक कंटेनर, एक पिकअप और एक कार को बरामद किया.
वही बरामद वाहन से पुलिस ने 295 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया. साथ ही पुलिस ने मौके से दो शराब तस्कर बबलू राय और अमित कुमार को गिरफ्तार किया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. बरामद शराब की कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है.
ये भी पढ़े: महागठबंधन में सीएम उम्मीदवार पर नहीं सुलझ रहा पेंच, तेजस्वी पर राहुल गांधी लेंगे फैसला
होली के नजदीक आते ही अलग-अलग इलाकों में शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं, और लगातार शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. हालांकि, पुलिस भी लगातार छापेमारी कर शराब की खेप बरामद करने में लगी हुई है.