जर्मन शेफर्ड की खोज में हलकान पटना पुलिस .
सिटीपोस्टलाईव:(सोमनाथ ) चोर,बदमाश की चिंता छोड़ मिस्टर जर्मन शेफर्ड की खोज में पटना पुलिस दिन रात जुटी है .पटना पुलिस के तमाम बड़े और धुरंधर अधिकारी इसकी खोज में एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं.चिलचिलाती धुप में और उमस भरी गर्मी में जर्मन शेफर्ड की खोज में पुलिस के काबिल अधिकारी यहां वहां भटक रहे हैं.शेफर्ड के गायब होने का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद है. कुछ सुराग भी मिले हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है.
जर्मन शेफर्ड के मालिक जानकारी के अनुसार इस जर्मन शेफर्ड के मालिक बहादुरपुर थाना क्षेत्र के वाचस्पति नगर के अशोक बिहार कॉलोनी निवासी राकेश रंजन सिंहा हैं.सिन्हा ने सिटीपोस्टलाईव को बताया कि उनके पालतू कुत्ते जर्मन शेफर्ड को चोरों ने चोरी कर लिया है . जर्मन शेफर्ड कुत्ता बालकानी में चेन से बंधा था. बगल के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार तीन अज्ञात चोर जर्मन शेफर्ड को ले जाते हुए दिख रहे हैं. कुत्ते की कीमत लगभग बीस हजार रुपये है लेकिन मालिक के लिए अनमोल.मालिक रसूखदार हैं इसलिए पुलिस उनके कुते को एक मामूली कुता चोरी का मामला मानकर नहीं बैठ सकती.पालतु कुत्ता की चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उसे खोजने में जुट गई है. कई दूसरी जिम्मेदारियों के बीच गर्मी में एक कुत्ते को ढूंढ निकालने की चुनौती को पुलिस ने गंभीरता से लिया है.मिलने वाले हर एक सुराग पर पुलिस मुस्तैद है.
थानाध्यक्ष केके गुप्ता के अनुसार गृहस्वामी के बयान पर मामला दर्ज कर कुत्ते की खोज में अनुसंधानक ऋषिकेश उपाध्याय जुटे हैं. उन्हें कई सुराग मिले हैं.वो आश्वस्त करते हैं कि चोरी हुए कुत्ते की तलाश में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ेगी.पूर्व में भी सुलतानगंज थाना क्षेत्र से एक डीएसपी का कुत्ता चोरी चला गया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सुलतानगंज पुलिस ने आलमगंज थाना के मीरशिकार टोली से बरामद किया था. इस मामले में दोषी पर न्यायालय ने जुर्माना भी लगा दिया
Comments are closed.