छापेमारी कर हारी पुलिस, मंजू वर्मा नहीं आई हाथ, अब कर सकती हैं आत्म-समपर्ण
सिटी पोस्ट लाइव : सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद बिहार पुलिस पूर्व मंत्री अंजू वर्मा की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी टी कर रही है लेकिन उसके हाथ अभी भी खाली हैं. उनके कई ठिकानों पर हुई पुलिस छापेमारी के वावजूद पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. सुप्रीम कोर्ट के सख्ती के बाद बिहार पुलिस बैचैन है. वो किसी हाल में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को गिरफ्तार कर अपनी लाज बचाना चाहती है. सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद बिहार पुलिस की जो किरकिरी हुई है वो किसी से छिपी नहीं है. पुलिस मंजू वर्मा की गिरफ्तारी के लिए पटना, बिहारशरीफ और हाजीपुर, रांची और हजारीबाग के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की लेकिन पुलिस के हाथ खाली ही रहे.
यही नहीं पुलिस ने मुजफ्फरपुर में मंजू वर्मा के चचेरे देवर से भी पूछताछ की. लेकिन अब तक मंजू वर्मा को कोई क्लू नहीं मिला पाया. आपको बता दें कि आर्म्स एक्ट के मामले में पुलिस लगातार पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तार करने के फिराक में है.गौरतलब है कि इसी मामले में उनके पति ने महीनों तक लुकाछिपी के खेल के बाद कोर्ट में पिछले सप्ताह आत्म-समपर्ण कर दिया था.लेकिन मंजू वर्मा आत्म-समपर्ण करने की बजाय भागे फिर रही हैं. उन्होंने कोर्ट में अर्जी देकर अपने को फरार घोषित नहीं किये जाने की मांग की थी. फरार हैं लेकिन फरार घोषित किये जाने को लेकर उन्हें आपति है.
इस बीच ये खबर आ रही है कि अब मंजू वर्मा किसी भी वक्त कोर्ट में सरेंडर कर सकती हैं. उनके एक करीबी सूत्र के अनुसार वो अगले एक दो दिनों में सरेंडर कर देगीं. उन्हें खोजने में नाकाम रही बिहार पुलिस के लिए यह बहुत रहत की खबर है..गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के डीजीपी को नोटिस जारी कर किसी भी कीमत पर मंजू वर्मा की गिरफ्तारी 27 नवम्बर से पहले सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है.
Comments are closed.