City Post Live
NEWS 24x7

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी को छापा, बॉडीगार्ड को हिरासत में लेकर घंटों की पूछताछ

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी को छापा, बॉडीगार्ड को हिरासत में लेकर घंटों की पूछताछ

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी अब किसी भी समय हो सकती है. पटना हाई कोर्ट से आर्म्स एक्ट में जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद से उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है। . पटना हाई कोर्ट ने मंजू वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है जिसके बाद से हीं पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी के लिए आज पुलिस ने बेगुसराय स्थित उनके अवास पर छापा मारा.सूत्रों के अनुसार चेरिया बरियारपुर थाने की पुलिस ने छापा मारा लेकिन वो नहीं मिलीं. पूर्व मंत्री के अंगरक्षक से पुलिस ने करीब तीन घंटे तक पूछताछ की. लेकिन अंगरक्षक बहुत शातिर निकला. उसने कोई सुराग नहीं दिया.सबसे बड़ा सवाल मंजू वर्मा आर्म्स एक्ट में फरार चल रही हैं फिर भी उन्हें अंगरक्षक मिले हुए हैं.

गौरतलब है कि बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा मुजफ्फरपुर आश्रय गृह यौन शोषण कांड के सथ-साथ ससुराल वालों के घर पर सीबीआई की छापेमारी के दौरान जब्त की गयी कारतूसों मामले में आरोपी हैं. फिलहाल पुलिस को उनकी तलाश आर्म्स एक्ट के मामले में है. मंजू वर्मा को  मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा रेपकांड अपने पति के लपेटे में आ जाने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. सीबीआई ने 17 अगस्त को मंजू वर्मा के घर पर  छापेमारी में अवैध हथियार और जिन्दा कारतूस वरामद किया था. उसी मामले में उनके और उनके पति के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कराया गया था .

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.