शराब कारोबारी JDU नेताओं पर पुलिस की नकेल, घर पर छापा
सिटी पोस्ट लाइव : राज्य में शराबबंदी को ठेंगा दिखानेवाले अपने लोगों को भी बख्शने के मूड में नहीं हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी में शराब का कारोबार करनेवाले अपनी ही पार्टी के एक नेता को ठिकाने लगा दिया है. शराब के अवैध कारोबार में शामिल जेडीयू के इस नेता वाले कृष्णा गोंड़ को पुलिस खोज रही है.शराब का कारोबारी जेडीयू नेता कृष्णा गोंड़ पश्चिमी चंपारण जिला के बगहा का प्रखंड का अध्यक्ष बताया जाता है.
पुलिस ने जेडीयू नेता के घर से शराब की वरामदगी के बाद उसकी गिरफ्तारी में जुट गई है.घर से शराब वरामद होने के बाद से ही आरोपी जदयू नेता फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.खबर के मुताबिक पठखौली ओपी पुलिस ने औसानी गांव स्थित जदयू नेता कृष्णा गोंड़ के घर से शराब जब्त किया है.लेकिन पुलिस की छापेमारी की भनक लगते हीं जदयू नेता फरार हो गया. वह युवा जदयू बगहा प्रखंड-2 का अध्यक्ष बताया जाता है.जानकारी के अनुसार उसने हाल हीं में जदयू की सदस्यता ली थी.
बगहा पुलिस को सूचना मिली थी कि औसानी हॉल्ट के पास जदयू नेता छिपकर शराब की बिक्री करता है. पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली. इस बीच वह चकमा देकर भाग निकला, लेकिन घर से 10 पेटी भरी हुई फ्रूटी मिली. जदयू नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
Comments are closed.