बेगूसराय में सपना चौधरी के कार्यक्रम में पुलिस लाठीचार्ज से भगदड़, कई लोग घायल
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बेगूसराय में गुरुवार की रात हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में जबरदस्त हंगामा हो गया. पुलिस को हालात को नियंत्रित करने के लिए बल का प्रयोग भी करना पड़ा. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर जमकर लाठी बरसाई है. घटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. कहा जा रहा है कि भगदड़ में दबकर एक युवक की मौत भी हो गई है. सिटी पोस्ट लाइव के रिपोर्टर के अनुसार बेगूसराय जिले में पुलिस लाठीचार्ज की वजह से भगदड़ मच गई. पुलिस के मुताबिक भीड़ बेकाबू हो रही थी. उसी को काबू में करने के लिए हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा.
गौरतलब है कि बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के भरौल गांव में छठ महापर्व के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. लोग पहले से ही सपना चौधरी के आने की बात से बहुत उत्साहित थे. कई गांव से लोग सपना के कार्यक्रम को देखने के लिए बछवारा पहुंचे हुए थे. जिस वक्त घटना हुई तब कार्यक्रम में सपना चौधरी का डांस चल रहा था.कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग मौजूद थे.लोगों ने बेरीकेटिंग तोड़ने का प्रयास किया. पंडाल गिर गया. लोग बेकाबू हो उठे. लोगों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. .
Comments are closed.