City Post Live
NEWS 24x7

रिया के खिलाफ ठोस सबूत लेकर वारंट जारी कराने पटना आ रही है पुलिस.

रिया-सुशांत के बीच पैसों के लेनदेन के मिल चुके हैं पटना पुलिस को ठोस सबूत, गिरफ्तारी संभव.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में मुंबई पुलिस के रोड़ा अटकाने के वावजूद बिहार पुलिस की टीम रिया चक्रवर्ती के साथ साथ कई बड़े लोगों के खिलाफ साबुत जुटाने में कामयाब हो गई है. पटना पुलिस का एक अधिकारी अब उन सबूतों के आधार पर  रिया (Rhea Chakraborty) की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट में वारंट की अर्जी देगी.जांच टीम में शामिल पटना पुलिस के एक अधिकारी की मानें तो सुशांत के तीनों बैंकों के अकाउंट, यूपीआइ पेमेंट का स्टेटमेंट और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लेजर बैलेंस की कॉपी टीम ने सत्यापित कराकर बतौर सबूत अपने पास रख लिया है.

करीब-करीब 48 पन्ने में रिया और सुशांत के बीच बैंक अकाउंट से हुई लेन-देन इसका प्रमाण है. इसके अलावा 13 पन्नों में सुशांत और उनकी पूर्व प्रेमिका और टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के बीच वाट्सऐप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट है. छह लोगों के रिकॉर्डेड बयान और एक प्रमुख गवाह से टेलीफोन पर हुई बातचीत को कागज पर लिखा जा रहा है. अधिकारी ने कहा कि टीम ने काफी ठोस साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं.

सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले की जांच के लिए गई टीम में शामिल एक इंस्पेक्टर सबूतों के साथ पटना लौट रहे हैं. सूत्रों की मानें तो पटना पुलिस के इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती साक्ष्य के साथ पटना आ रहे हैं.उनके आने के बाद  पटना सिविल कोर्ट के सामने सबूत पेश कर पटना पुलिस  आरोपितों की गिरफ्तारी और पूछताछ के लिए वारंट जारी करवाने की कोशिश करेगी.सूत्रों के अनुसार वारंट लेने के बाद अब डीआइजी रैंक के अधिकारी को मुंबई भेजने पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए अभी बिहार के तीन आईपीएस अधिकारियों के नामों पर चर्चा भी चल रही है.मनु महाराज, विकास वैभव और विनय कुमार.ये तीनों अधिकारी बिहार पुलिस के सिंघ्म माने जाते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.