दरभंगा : पुलिस इंस्पेक्टर पर लगा महिला से अवैध संबंध का आरोप, DIG ने दिए जांच के आदेश
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के दरभंगा में एक पुलिस इंस्पेक्टर पर महिला से नजायज सम्बन्ध होने का आरोप लगा है, आरोप महिला के पति ने खुद लगते हुए दरभंगा के DIG से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं DIG ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी को इसकी जांच के आदेश भी दे दिए. उधर महिला अपने पति को ही झुठा कहते हुए चरित्रहीन बता रही है. इधर पति अपनी पत्नी को पैसों के लालच में अंधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी पत्नी के न सिर्फ इंस्पेक्टर नजायज सम्बन्ध है बल्कि दोनों ने आपस में शादी भी कर ली है.
दरअसल पूरा मामला दरभंगा के सदर थाना इलाके के बासुदेवपुर के रामशला गांव की है, जहां शराबबंदी के बाद ग्रामीणों के बीच तब के सदर थाना के तत्कालीन इंस्पेक्टर शिव मुनि प्रसाद ने एक जागरूकता कैम्प लगाया तभी गांव के रहनेवाले वीरेंदर पासवान की पत्नी संजू देवी की मुलाकात इंस्पेक्टर साहेब से हो गयी. दोनों के सम्बन्ध कब इतने गहरे हो गए, जिसकी भनक तक किसी को नहीं लगी. समय बीतने के साथ जब वीरेंदर काम पर निकल जाता, पत्नी घर से गायब हो जाती और देर शाम घर लौटती. पति के पूछने पर कोइ बहाना बना देती. हद तो तब हो गयी जब पत्नी दिन के साथ साथ रातों को भी बिना बताये कई कई रात गायब रहती. तब बीरेंद्र ने इसकी जासूसी करनी शुरू की.
फिर धीरे धीरे इसे सब कुछ समझ आने लगा. पत्नी से सवाल जबाव करता तो पत्नी मारपीट पर उतारू हो जाती. इंपेक्टर को कुछ कहता तो वर्दी का धौंस दिखा इसे डरा देता था. इसी बीच सामाजिक स्तर पर भी सुलह कराने की कोशिश ग्रामीणों ने की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. आखिरकार वीरेंदर ने इन्साफ के लिए दरभंगा के DIG का दरवाजा खटखटाया जहां से अब उसे उम्मीद की किरण भी दिखई देने लगी है. पीड़ित पति वीरेंदर पासवान अपनी पत्नी संजू देवी और तत्कालीन पुलिस इंस्पेक्टर शिव मुनि प्रसाद पर आरोपों की बौछाड़ करते हुए कहा की मेरी पत्नी के साथ पुलिस इंस्पेक्टर शिव मुनि प्रसाद के न सिर्फ नजायज सम्बन्ध है बल्कि दोनों ने शादी भी कर ली है और पिछले कई महीने से पत्नी अब उसके साथ भी नहीं रह रही है.
पीड़ित पति ने कहा की पैसे का लोभ लालच दिखा कर इंस्पेक्टर शिव मुनि प्रसाद उनकी पत्नी संजू देवी को बहला फुसला लिया और दोनों के बीच अनैतिक संबंध होने के कारण उनकी खुद की गृहस्ती उजड़ गयी है. जबकि बाल बच्चा भी बड़ा हो गया बेटी शादी करने लायक है उन्हें डर है की पत्नी तो खराब हो गयी कही उनकी बच्ची भी गलत रास्ते पर न चली जाए. उसे सिर्फ बचाना है. हालांकि उन्होंने कहा कि अब वे पत्नी को किसी भी परिस्थिति में अपने पास नहीं रख सकता है, उसे क़ानूनी रूप से तालक देकर पत्नी जो चाहे करे.
दूसरी तरफ अपने ही पति के आरोपों से घिरी वीरेंदर की पत्नी संजू देवी खुद पर लगे आरोपों को झूठा बताते हुए अपने पति को ही चरित्रहीन होने का आरोप लगाते हुए कहा की उसे खुद उसके पति ने नाजायज़ संबंध झूठा आरोप लगाते हुए मारपीट कर उसे घर से भगा दिया, जबकि उसके खुद दूसरी महिला से संबंध है. शिव मुनि प्रसाद का बचाव करते हुए कहा कि वो तो मेरी गरीबी देख मुझे मदद किये. लेकिन मेरे पति को शक करने की आदत है. जब भी किसी से बात करती हूँ उसके साथ मेरा नाजायज़ सम्बन्ध जोड़ मेरी बदनामी करता है. मै खुद उस घर में अब नहीं जाना चाहती. उसने माना कि कई दिनों तक इंस्पेक्टर के घर खाना बनाने जरूर जाती थी. इधर बीरेंद्र पासवान की शिकायत पर दरभंगा के DIG बिनोद कुमार ने काफी गंभीरता से पुरे मामले की जांच कराने के आदेश एसएसपी को दी आरोप साबित होने पर इंस्पेक्टर पर कार्रवाई का भरोसा दिया है.
Comments are closed.