पुलिस ने सीएसपी संचालक से लूटपाट मामले का किया उद्भेदन, हथियार और पैसे बरामद
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय की पुलिस ने सीएसपी संचालक से लूटपाट मामले का उद्भेदन कर लिया है। गौरतलब है कि 24 फरवरी की संध्या बछवारा थाना क्षेत्र के मोहनिया ढाला के नजदीक बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर दो सीएसपी संचालक से 490000 रुपये लूट लिए थे और हथियार लहराते मौके से फरार हो गए थे। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर मामले की छानबीन शुरू की तथा एक स्पेशल टीम का गठन कर अपराधियों की धरपकड़ भी शुरू कर दी।
सर्वप्रथम पुलिस ने बछवारा थाना क्षेत्र के रूपसवाज निवासी रूपक कुमार को गिरफ्तार किया । चूंकि रूपक कुमार ही इस घटना में लाइनर का काम कर रहा था। रूपक से पूछताछ के बाद पुलिस ने तेघरा थाना क्षेत्र के दीपक कुमार और कृष्णा कुमार को गिरफ्तार किया । फिर इन सबों से पूछताछ के क्रम में समस्तीपुर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले दोरीक राय का नाम उक्त मामले में आया उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल अभी भी इस मामले में संलिप्त चार अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं । अपराधियों के पास पुलिस ने लूटी गई रकम में से दो लाख चालीस हजार नगद, 4 मोबाइल ,3 देसी कट्टा, 5 कारतूस, लूट की रकम से खरीदी गई एक टीवी एवं घटना में प्रयुक्त एक बाइक को भी जप्त किया है । फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.