सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में सोमवार की रात हुए दोहरे हत्याकांड में पोस्टमार्टम में गोली मार कर हत्या करने का खुलासा हुआ है। दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेदपुर गांव में बाइक सवार दो युवक का शव सड़क से पुलिस ने बरामद किया था, तब पुलिस ने इसे सड़क हादसा बताया जिसके बाद परिजनों ने गोली मारकर हत्या करने की बात कह सड़क को जाम कर हंगामा किया था । अब पोस्टमार्टम में भी दोनों की गोली मारकर हत्या की बात सामने आई है । मृतकों में एक सांख निवासी मृत्युंजय कुमार एफसीआई में डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था जबकि दूसरा मृतक मोहम्मद इमामुल बाइक मिस्त्री का काम करता था।
मृत्युंजय कुमार के पिता ने कहा कि उसे एफसीआई के एक ठेकेदार से विवाद था जिसकी बात वह घर में बताया था । डबल मर्डर के बाद भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार, राजद के जिला अध्यक्ष मोहित यादव, सीपीआई के अनिल अंजान समेत कई राजनीतिक दल और संगठन के लोग सदर अस्पताल पहुंच मृतक के परिजनों से मुलाकात की और पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। बेगूसराय लगातार हो रहे अपराध से पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश है। खासकर कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें गोली मारकर हत्या करने के बावजूद पुलिस सड़क हादसा बताई है और पोस्टमार्टम में गोली का खुलासा हुआ है। अब पुलिस यह जांच में जुट गई है कि आखिर दोनों का विवाद किससे था और इसकी हत्या किसने और क्यों की है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.