बेगूसराय : दशहरा की रात हुए इंटर के छात्र हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में दशहरा की रात हुये इंटर के छात्र हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से हत्या में प्रयोग किया हुआ पिस्तौल चार कारतूस और मोबाइल जप्त किया है. इंटर छात्र की हत्या अवैध संबंध को लेकर अपराधियों ने की थी. दरअसल सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव गांव के सुधांशु कोल्ड स्टोरेज के पीछे राजापुर गांव निवासी इंटर का छात्र प्रिंस कुमार उर्फ लालू का शव मिला था.
परिजनों ने इस मामले में चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था लेकिन पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए हत्या में शामिल उलाव गांव के वरुण कुमार, अमन कुमार और सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है. एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि हत्या में नामजद चारों आरोपी निर्दोष हैं. लालू उर्फ प्रिंस की हत्या प्रेम प्रसंग में गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा घर से बुलाकर किया गया था. फिलहाल इस घटना में कुछ और लोगों का नाम सामने आया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और प्रेम प्रसंग में हत्या करने की बात कही है.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट