डीजीपी ने अपने पुलिसकर्मियों को किया सलाम, कहा-संकट की घड़ी में पुलिस ने रचा इतिहास
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने विभाग के सभी अधिकारियों, पदाधिकारियों, जवानों और कर्मचारियों के लिए एक विडियो संदेश जारी किया है.अपने संदेश में डीजीपी ने कहा है कि कोरोना संकट से आज पूरी दुनिया त्राहिमाम कर रही है. हमारा देश और राज्य भी इससे अछूता नहीं है. लेकिन इस संकट की घड़ी में जहां लोग इस महामारी से बचने के लिए अपने घरों के अंदर है वहीं हमारे अधिकारी, पदाधिकारी और जवान दिन-रात उनकी सेवा में लगे है.
डीजीपी ने कहा है कि जिस तरह से जान हथेली पर लेकर हमारे विभाग के लोग काम कर रहे है उसके लिए मैं उन्हें प्रणाम और सलाम करता हूं. गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि जिस बिहार पुलिस पर लोग कई तरह की इलजाम लगाते थे वहीं बिहार पुलिस आज अपने जनसेवा से इतिहास रच रही है. मुझे अपने अधिकारियों और जवानों पर गर्व है. उन्होंने कहा है कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस किसी हाल में नहीं छोड़े. उनपर सख्त कार्रवाई करे.
डीजीपी ने कहा है कि लॉक डाउन के खत्म होने के बाद इस संकट की घड़ी में अपने कर्तव्य का ईमानदारी से पालन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों और हरस्तर के पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा.गौरतलब है कि डीजीपी खुद समय निकाल कर झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे लोगों के लिए खाना पानी लेकर पहुँच जाते हैं.पूरी पुलिस फाॅर्स अपने मुखिया के अनुकरण में लगी है.थानेदार लंगर चला रहे हैं.लॉक डाउन में फंसे बुजुर्गों को खाना-पानी और दवाएं पहुंचा रहे हैं.
Comments are closed.