City Post Live
NEWS 24x7

गोपालगंज डबल मर्डर मामले में पुलिस ने किया दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज जिले के गोपालपुर के राजापुर बाजार में डबल मर्डर मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में दो नामजद आरोपियों कुख्यात गुड्डू राय और राजू राय को गिरफ्तार कर लिया है. कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ़ पप्पू पांडेय के करीबी सपहा गांव निवासी ठेकेदार देवेंद पांडेय तथा बीडीसी सदस्य पप्पू पांडेय की शनिवार को हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में मृतक देवेन्द्र पांडेय के पुत्र ने गोपालपुर थाना में कुख्यात गुड्डू राय, पप्पू राय, जेपी यादव, राजू राय सहित 6 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले में फिलहाल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

बता दें गोपालगंज में दिनदहाड़े फायरिंग की गयी थी, जिसके बाद जेडीयू विधायक के करीबी देवेन्द्र पांडेय की गोली लगने से मौत हो गयी थी. इस फायरिंग में दो अन्य लोग भी घायल हुए थे. जिसमें एक की मौत इलाज के दौरान हो गई थी. फायरिंग में घायल लोगों को गोरखपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान ही पप्पू पांडेय की मौत हो गयी. इस घटना के बाद राजापुर बाजार में सनसनी फ़ैल गयी.

इस दोहरे हत्याकांड में आरोपित कुख्यात गुड्डू राय हत्या, अपहरण सहित आधा दर्जन मामले में आरोपित रह चुका है, वहीं इस हत्याकांड में नामजद रुपनचक गांव निवासी राजद नेता जेपी यादव के घर पर कुछ महीने पहले अपराधियों ने फायरिग कर उनके पिता, माता तथा भाई की हत्या कर दी थी. गोलीबारी में राजद नेता जेपी यादव भी घायल हो गए थे. इस तिहरे हत्याकांड में राजद नेता जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय, उनके भाई कुख्यात सतीश पांडेय, भतीजा जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.