छपरा के दारोगा-सिपाही हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइवः बीते 20 अगस्त को छपरा के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक के पास पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें दारोगा मिथिलेश साव और सिपाही फारूख शहीद हो गये थे। पुलिस इस मामले में आरोपी जिला परिषद अध्यक्षा मीना अरूण को पहले हीं गिरफ्तार कर चुकी है। अब इस मामले में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ हीं दो रायफल भी बरामद किया है।
छपरा के एसपी हरिकिशोर राय ने बताया कि दारोगा-सिपाही हत्याकांड के लिए गठित एसआईटी ने भोलू मुखिया उर्फ मनोरंजन सिंह, अनिल गिरी, रजनीश उर्फ भुअर और बृजबिहारी शर्मा को गिरफ्तार किया है। बृजबिहारी शर्मा के घर से दो रायफल भी बरामद किया गया है।
Comments are closed.