City Post Live
NEWS 24x7

जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस एक्शन में, छपरा में छापेमारी कर किया कई भट्ठियां ध्वस्त

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज, बेतिया और समस्तीपुर में जहरीली शराब से मौत के बाद से लगातार पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. अलग-अलग जिलों की पुलिस इलाकों की खाक छान रहे हैं. जहां भी शक होता है, वहां जाकर छापेमारी करते हैं और शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करते हैं. ताजा मामला छपरा से सामने आया है. जहां मढ़ौरा पुलिस ने रविवार को शराब माफिया के खिलाफ बड़ी करवाई करते हुए पांच चिह्नित गावों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से करीब 280 लीटर अवैध देसी शराब बरामद किया है जबकि सैकड़ों लीटर अर्द्ध निर्मित देसी शराब को जमीन पर बहाकर नष्ट कर दिया.

पुलिस ने इस दौरान अलग-अलग स्थानों से तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार भी किया है. इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में शराब माफियाओं के खिलाफ की गई इस बड़ी करवाई में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मढ़ौरा के बरदहियां डीह ,पकहां,हसनपुरा ,जगदीशपुर और मिर्जापुर सहित अन्य जगहों पर छापेमारी कर करीब 270 लीटर देसी शराब बरामद किया है। डीएसपी ने बताया कि उनके नेतृत्व में थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने बरदहियां डीह ,मिर्जापुर ,जगदीशपुर,हसनपुरा और पकहां दलित वस्ति में छापेमारी कर सैकड़ों लीटर अर्द्ध निर्मित शराब को नष्ट कर दिया.

बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों में शराब से लगभग 40 लोगों की मौत की खबर है. जिसके बाद से शासन-प्रशासन हरकत में आ गई. बिहार के मुखिया ने जहां अधिकारीयों को चेतावनी देकर साफ़ कर दिया कि अब शराबबंदी में कोई कोताही बर्दास्त नहीं होगी तो वहीं पुलिस प्रशासन को भी कड़ी फटकार मिली है. इससे पहले गोपालगंज में छापेमारी अभियान चलाकर चार महिला समेत 25 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी आनंद कुमार ने निर्देश के बाद पुलिस की टीम ने लगातार छापेमारी कर देसी व बनावटी शराब को जब्त भी किया था.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.