औरंगाबाद : नक्सलियों ने मचाया तांडव, पेट्रोल छिड़ककर दो जेसीबी को किया आग के हवाले
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एक बार फिर से नक्सलियों का तांडव देखने को मिला है. औरंगाबाद में नक्सलियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 2 जेसीबी मशीनों को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. घटना जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के चरैया गांव की है. बताया जाता है कि 20 की संख्या में रहे हथियार से लैश नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. नक्सलियों का जत्था कैंप पर पहुंचा और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगा.
ये घटना वैसी ही थी जैसे 30 दिसम्बर 2018 में नक्सलियों ने उत्पात मचाया था. मजदूरों ने बताया कि नक्सलियों ने सभी कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया और पेट्रोल छिड़क कर दोनों जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि नक्सलियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी जारी है और कई टीमों को इस काम के लिए लगाया गया है. ऐसी शंका जताई जा रही कि नक्सलियों ने टैक्स नहीं देने के कारण ही इस घटना को अंजाम दिया है.
बताते चलें औरंगाबाद में इससे पहले देव में नक्सलियों ने हमला किया था. इस हमले के दौरान नक्सलियों ने एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी और करीब 4 बसों को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में एक सामुदायिक भवन को भी विस्फोट कर उड़ा दिया गया है. इतना ही नहीं, नक्लियों ने करीब 100 से ज्यादा राउंड फायरिंग की है. साथ ही छह गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया था.
Comments are closed.