सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी पर इतनी सख्ती के बाद भी पता नहीं राजधानी पटना में शराब कहां से मिल रही है. इसमें या तो पुलिस की ही मिलीभगत है या बड़े अधिकारियों का संरक्षण, क्योंकि जब सीएम नीतीश कुमार ने राजधानी पटना में सबसे ज्यादा कड़ाई करने की बात कही तो फिर शराब आ कैसे रही है. वहीं शराब पीने वालों के हिम्मत की भी दाद देनी होगी कि पुलिस की कार्रवाई के बाद भी उनमें खौफ नहीं है.
ताजा मामला राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र का है. जहां एक होटल में शराब पार्टी का आयोजन किया जा रहा था. पार्टी के लिए कोलाकाता से लड़की भी मंगाई गई थी. इसी दौरान पुलिस को होटल में होने वाले शराब और शबाब पार्टी की गुप्त सूचना मिल गई. इसके तत्काल बाद पुलिस ने होटल पर छापा मार कर मैनेजर और युवती समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से शराब की बोतलें और बिना नंबर की गाड़ी भी जब्त की गई है.
जानकारी के अनुसार होटल शुभ यात्रा में शराब के साथ शबाब पार्टी का भी आयोजन किया गया था. इसके लिए बकायदा कोलकाता से एक युवती को बुलाया गया था, लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल शुभ यात्रा में छापा मार दिया. जब कोलकाता की युवती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि फुलवारीशरीफ के एक युवक द्वारा उसे बुलाया गया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Comments are closed.