City Post Live
NEWS 24x7

लॉकडाउन में SP साहेब को खूब गलिया रहे हैं लोग, जानिये क्यों?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

लॉकडाउन में SP साहेब को खूब गलिया रहे हैं लोग, जानिये क्यों?

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना की वजह से देश भर में चल रहे लॉक डाउन से सबसे ज्यादा वैसे लोग परेशान हैं जो कामकाज की तलाश में दुसरे राज्यों में गए हैं.लॉक डाउन की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा है. उन्हें खाने-पीने के लाले पड़े हुए हैं.कोई राजस्थान में तो कोई हरियाणा में तो कोई दिल्ली में फंसा हुआ है. स्थानीय जिला प्रशासन उन्हें भाग जाने के लिए कह रहा है और कोई साधन मिल नहीं रहा है. ऐसे में लॉक डाउन में फंसे लोगों ने बड़े बड़े अधिकारियों को फोन कर गाली देना शुरू कर दिया है. गाली देने का मकसद सिर्फ इतना है कि उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेंज दे ताकि वो भूखे ना मारें.

किशनगंज जिले के पुलिस कप्तान को लॉक डाउन में फंसे लोग फोन कर गालियाँ दे रहे हैं. ये सब के सब युवक देश मे हुए लॉक डाउन के बाद गुजरात मे फंसे हुए हैं.लॉक डाउन में इनकी हालत खराब हो चुकी है. भूख से पीड़ित नौजवानों को जब कुछ रास्ता नहीं सूझा तो उनलोगों ने बिहार के एक जिले को एसपी को जमकर गाली गलौज किया.खबर के अनुसार  लॉक डाउन के दौरान अचानक किशनगंज के एसपी आशीष कुमार को एक अज्ञात व्यक्ति फोन पर गालियां देना शुरू कर देता है. लेकिन एसपी बिल्कुल शांत भाव से उसकी बात सुनते रहते हैं.बड़े ही उदार और शांत भाव से उन्होंने उस व्यक्ति से गुस्से का कारण पूछा. तब पता चला कि यह गुस्सा भूख का है. बातचीत के दौरान एसपी साहब को जानकारी मिली कि बिहार के नवादा जिले से 8 मजदूर भोजन के बिना पिछले 3 दिनों से गुजरात के सूरत में फंसे हुए हैं.

दरअसल, लोग बड़े अधिकारियों को गाली देकर जेल जाना चाहते हैं ताकि लॉक डाउन में उनके खाने पीने की व्यवस्था हो सके. किशनगंज एसपी ने दरियादिली दिखाते हुए उन लोगों की अपने स्तर से मदद की.एसपी के अनुसार नवादा के युवकों ने भूख से और आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए किशनगंज के एसपी को बगैर लाग लपेट के इसलिए गाली गलौज की ताकि गाली देने पर उन्हें जेल भेजा जाएगा और जेल में भोजन मिलेगा और वह जिंदा रह सकेंगे.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.