पटना SSP मनु महाराज की होगी विदाई, अब प्रोमोशन के बाद बन गए हैं DIG
पटना SSP मनु महाराज समेत 6 IPS अधिकारियों को क्रिसमस का तोहफा , हो गया है DIG में प्रमोशन
पटना SSP मनु महाराज की होगी विदाई, अब प्रोमोशन के बाद बन गए हैं DIG
सिटी पोस्ट लाइव : पटना के एसएसपी मनु महाराज समेत कई IPS अधिकारियों के लिए एक अच्छी खबर है.खबर आ रही है कि 6 IPS अधिकारियों का प्रमोशन हो गया है. यानी एसपी रैंक के अधिकारियों को DIG रैंक में प्रोमोशन हो गया है. पटना एसएसपी मनु महाराज समेत 6 आइपीएस अधिकारी को DIG के रूप में प्रमोशन दिया गया है. गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार IPS अधिकारी मनु महाराज, राजेश त्रिपाठी, छत्रनील सिंह, अशोक कुमार, एम सुनील कुमार और नवल किशोर सिंह DIG बनाये गए है.
गौरतलब है कि ईन IPS अधिकारियों को यह प्रमोशन क्रिसमस से ठीक एक दिन पहले मिला है. सरकार ने IPS अधिकारियों को DIG, IG समेत अन्य रैंक में प्रोन्नति दे दी है. अशोक कुमार, उमाशंकर प्रसाद, सुजीत कुमार, शिवदीप लांडे, गरिमा मल्लिक, एस. प्रेमलता, सिद्धार्थ मोहन जैन को प्रवर कोटि में प्रमोशन मिला है.
अब सबसे बड़ा सवाल मनु महाराज को लेकर है. अब मनु महाराज की जगह कौन होगा पटना का एसएसपी. मनु महाराज कहाँ के बनेगें DIG .गौरतलब है कि मनु महाराज ने पटना एसएसपी के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. सबको मनु महाराज की पोस्टिंग को लेकर उत्सुकता बनी हुई है.
Comments are closed.