सिटी पोस्ट लाइव( सोमनाथ ) : बिहार की राजधानी पटना के बहुचर्चित आसारा होम में दो महिलाओं की मौत के मामले में पहली बार तीन दिनों के रिमांड पर मनीषा दयाल और चरन्तं से कुछ भी उगलवा पाने में नाकाम रही पटना पुलिस एकबार फिर से उन्हें रिमांड पर लेकार कड़ी पूछताछ करने की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार पहलीबार जब पटना पुलिस ने इन दोनों को रिमांड पर लिया था, इन्होने पूछताछ में अपना मुंह नहीं खोला था. यहाँ तक कि मनीषा दयाल ने पुलिसवालों को यह कहकर हड़का दिया था कि वह मुंह खोल देगी तो बड़े बड़े लोग परेशान हो जायेगें. सूत्रों के अनुसार अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मनीषा की धमकी को बेहद गंभीरता से लिया है. उन्होंने पटना पुलिस को निर्देश दिया है कि वह मनीषा से उन लोगों के नाम का खुलासा करवाए जिसे वह बेनकाब कर देने की धमकी दे रही है.
पटना पुलिस अब आसरा होम चलाने वाले अनुमाया ह्युमन रिसोर्सेज फाउंडेशन के सेक्रेटरी चिरंतन कुमार और डायरेक्टर मनीषा दयाल को रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ करने की तैयारी में है. पहलीबार तो मनीषा बड़े बड़े लोगों को बेनकाब कर देने की धमकी देकर बच गई थी लेकिन इसबार उन्हीं बड़े लोगों के नाम उगलवाने के लिए पटना पुलिस पाव भर खिचडी में पाव भर नमक खिलाकर सारे राज उगल देने को मजबूर कर देगी. मामले की जांच कर रही पुलिस टीम इन दोनों से फिर से पूछताछ करेगी. पटना पुलिस की टीम को इन दोनों अब भी कई सवालों के जवाब जानने हैं.
गौरतलब है कि मनीषा दयाल के साथ कई बड़े बड़े नेताओं की तस्वीरें वायरल हुई हैं. कई बड़े बड़े अधिकारियों के साथ उसके कनेक्शन सामने आये हैं. कई क्लास वन अधिकारीयों द्वारा उसकी मदद करने की बात सामने आई है. अब पटना पुलिस उन सारे नामों को उससे उगलवाने की तैयारी में जुट गई है. पटना पुलिस की इस कवायद से नेताओं और अधिकारियों के गले सूख रहे हैं. सबको ये डर सता रहा है कि मनीषा कहीं उनका नाम नहीं ले ले. नाम ले लेने भर से वो दोषी तो साबित नहीं होगें लेकिन उनकी इज्जत जरुर उतर जायेगी.
इस मामले के अनुसंधान में जुटे सिटी एसपी सेंट्रल अमरकेश दारपीनेनी के अनुसार मंगलवार को ही कोर्ट में पुलिस रिमांड के लिए अपील दायर की जाएगी. सिटी एसपी के अनुसार इसबार उनकी टीम कम से कम 48 घंटे की पुलिस रिमांड पर दोनों को लाने की तैयारी कर चुकी है. उन्हें दुबार रिमांड पर लेने की सबसे बड़ी वजह है बैंक अकाउंट का ट्रांजक्शन भी है. अब तक 6 अकाउंट्स् के डिटेल्स पुलिस टीम के हाथ लगे हैं. अब पुलिस टीम इन दोनों से हर एक अकाउंट के एक—एक ट्रांजक्शन के बारे में पूछेगी. पुलिस अब मनीषा के साथ नेताओं के संबंधों को भी खंगालेगी. कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना से मनीषा दयाल का संबंध और उनकी लग्जरी पजेरो गाड़ी का सौदा को लेकर पड़ताल होगी. सूत्रों के अनुसार इसबार कांग्रेस विधायक समेत कई नेताओं को पटना पुलिस मनीषा के सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है.
Comments are closed.